14 जनवरी, 2026, अविकानगर
भाक़ृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर, की एक से अधिक मेमने पैदा करने वाली अविशान भेड़ क़ो भेड़ नस्ल के रूप मे भाक़ृअनुप, नई दिल्ली, द्वारा पंजीकृत किया गयाl इस कार्यक्रम में श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय क़ृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री, एवं डॉ. मांगीलाल जाट, सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भाक़ृअनुप, डॉ. आर. भट्टा, उप-माहनिदेशक, भाकृअनुप, की उपस्थिति में डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, भाकृनुप-सीएसडब्ल्यूआरआई, एवं अविशान भेड़ क़ो विकसित करने वाली वैज्ञानिक टीम को पंजीकरण पत्र प्रदान किया गया।

डॉ. तोमर की लीडरशिप में, कई वर्षो से, अविशान भेड़ क़ो देश में एक नई पहचान एवं प्रसिद्धि मिली है। निदेशक ने अविशान भेड़ के पंजीकरण के लिए आवश्यक प्रयास किया और बताया कि अविशान भेड़ क़ो पंजीकरण होने से अविकानगर एवं देश के अन्य राज्यों में बढ़ावा देने हेतु नई प्रयास एवं परियोजना लाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में इसको किसान तक ले जाने के लिए संस्थान द्वारा अपनी ओर से पुरे प्रयास किये जायेंगे, जिससे प्रति भेड़ उत्पादन क़ो बढ़ाया जा सकेगाl
पंजीकरण कार्यक्रम में अविकानगर के डॉ सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, अध्यक्ष, एजीबी विभाग, डॉ पी.के. मल्लिक, प्रधान वैज्ञानिक तथा पीआई, के साथ अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेl
(स्रोतः भाक़ृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें