2-3 जनवरी, 2026, कोच्चि
कृषि, पशुपालन एवं खाद्य प्रसंस्करण पर स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 2-3 जनवरी, 2026 को भाकृअनुप-केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, कोच्चि, का दौरा किया। दो दिवसीय दौरे में संस्थान के समुद्री अनुसंधान में अत्याधुनिक योगदान तथा संबंधित क्षेत्रों को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता पर प्रकाश डाला गया।

दौरे के दौरान, श्री चन्नी को ने भाकृअनुप-सीएमएफआरआई की गतिविधियों, व्यापक क्षेत्र कवरेज, समुद्री संसाधन प्रबंधन में अग्रणी कार्य, नेशनल मरीन बायोडायवर्सिटी म्यूजियम जैसी सुविधाओं, स्थायी अपशिष्ट-से-प्रोटीन रूपांतरण हेतु अभिनव ब्लैक सोल्जर फ्लाई सुविधा, तथा प्राकृतिक समुद्री संसाधनों से प्राप्त न्यूट्रास्यूटिकल उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, कोच्चि)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें