6 सितंबर, 2022, काकद्वीप
श्री बिप्लब रॉय चौधरी, मत्स्य पालन मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार ने आज भाकृअनुप-केंद्रीय खारा जल जलीय कृषि (सिबा), चेन्नई के काकद्वीप अनुसंधान केंद्र का दौरा किया।

मंत्री ने सिबा में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों और सुविधाओं के अलावा इसमें विकसित हिल्सा का तालाब में उत्पादन तथा यहां चल रही ब्रूडस्टॉक गतिविधियों को भी देखा।

बाद में उन्होंने सिबा में कार्यरत वैज्ञानिकों से भी बातचीत की और राज्य में संस्थान की शोध उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया।
डॉ. देबासिस डे, प्रभारी अधिकारी, भाकृअनुप-सिबा ने केंद्र की अनुसंधान गतिविधियों और देश के पूर्वी क्षेत्र के लिए इसके महत्व के बारे में जानकारी दी।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय खारा जल जल कृषि, चेन्नई)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें