पशुधन और मुर्गी पालन प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीकों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पशुधन और मुर्गी पालन प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीकों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

4 नवंबर, 2025, असम

भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, असम ने आज डॉ. चेरुकमल्ली श्रीनिवास राव, निदेशक, भाकृअनुप–आईएआरआई के दूरदर्शी नेतृत्व में आरएडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत बी.एससी. (एग्री.) छात्रों द्वारा गोद लिए गए गांव में 'पशुधन एवं मुर्गी पालन के वैज्ञानिक प्रबंधन' और "आजीविका बढ़ाने के लिए जलवायु-अनुकूल तकनीकी" पर एक दिन का जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम का मकसद किसानों को वैज्ञानिक पशुधन तथा मुर्गी पालन प्रबंधन के बारे में जागरूक करना एवं स्थायी आजीविका के लिए जलवायु-अनुकूल तरीकों को बढ़ावा देना था।

Awareness Programme on Scientific Livestock & Poultry Management Practices Organised

चर्चा में आय बढ़ाने में पशुधन की भूमिका, संतुलित आहार, पशु पोषण, वैल्यू एडिशन, मुर्गी पालन प्रबंधन और भाकृअनुप–आईएआरआई-असम की एकीकृत कृषि पहलों को शामिल किया गया। संवादात्मक सत्र में छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए उपयुक्त अनुकूली पशुधन तथा मुर्गी पालन के तरीकों के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी गई।

60 से ज़्यादा किसानों ने, जिनमें महिला किसान, कृषि सखी एवं ग्रामीण युवा शामिल थे, छात्रों के साथ भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, असम)

×