सार्क कृषि केंद्र, ढाका के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक, भाकृअनुप से की भेंट

सार्क कृषि केंद्र, ढाका के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक, भाकृअनुप से की भेंट

21 सितम्बर, 2022, नई दिल्ली

डॉ. मोहम्मद बक्तियार हुसैन, निदेशक, सैक के नेतृत्व में सार्क कृषि केंद्र, बांग्लादेश के एक 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) और भाकृअनुप के अन्य अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे भारत और सार्क के बीच सहयोगात्मक गतिविधियों एवं मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की।

1

दोनों पक्षों ने सार्क-भारत छात्र सहयोगी कार्यक्रमों के तहत चल रही विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की सराहना की और विशेष रूप से दक्षिण एशिया में कृषि में नई चुनौतियों के आलोक में साझेदारी को और गहरा और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

2

डॉ. पाठक ने भारत और सार्क सदस्य देशों के बीच मजबूत साझेदारी पर जोर दिया और भविष्य में एक साथ कार्य को जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

डॉ. हुसैन ने कृषि अनुसंधान और विकास की चुनौतियों का समाधान करने में सार्क सदस्य देशों को आवश्यक सहायता प्रदान करने में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की।

श्री संजय गर्ग, अतिरिक्त सचिव (डेयर) एवं सचिव (भाकृअनुप); डॉ. ए.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-आईएआरआई, पूसा तथा भाकृअनुप के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।

(स्रोत: अंतर्राष्ट्रीय संबंध इकाई, भाकृअनुप)

×