27 जनवरी, 2026, भरतपुर
भाकृअनुप-भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान, भरतपुर, द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति सम्मानजनक एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज "कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम" विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शी-बॉक्स पोर्टल एवं यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम (पोश एक्ट) पर आधारित था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम से जुड़े कानूनी प्रावधानों, शिकायत निवारण प्रणाली तथा शी-बॉक्स पोर्टल की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के साथ-साथ उनमें संवेदनशीलता एवं जागरूकता विकसित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ, डॉ. विजय वीर सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईएमआर, एवं मुख्य वक्ता श्रीमती साल्हो हेम्ब्रम, प्रोग्राम मैनेजर, प्रयत्न संस्था, भरतपुर, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर डॉ. विजय वीर सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक एवं विश्वासपूर्ण कार्य वातावरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यौन उत्पीड़न की रोकथाम के प्रति सतत जागरूकता एवं जिम्मेदार व्यवहार को समय की आवश्यकता बताया।

श्रीमती साल्हो हेम्ब्रम ने अपने प्रभावशाली संबोधन में महिलाओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने, यौन उत्पीड़न से जुड़े सामाजिक एवं कानूनी पहलुओं तथा पोश अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शी-बॉक्स पोर्टल को एक सशक्त एवं पारदर्शी शिकायत निवारण माध्यम बताते हुए इसकी उपयोग प्रक्रिया को सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया।

संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा सभी ने कार्यस्थल पर सुरक्षित, संवेदनशील एवं गरिमापूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सजग एवं जिम्मेदार भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुभूति शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी द्वारा किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें