भाकृअनुप-एनआईएनएफईटी, कोलकाता में स्वच्छता ही सेवा 2025 का किया गया आयोजन

भाकृअनुप-एनआईएनएफईटी, कोलकाता में स्वच्छता ही सेवा 2025 का किया गया आयोजन

17 सितंबर, 2025, कोलकाता

भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता में स्वच्छता ही सेवा 2025 समारोह की शुरुआत संस्थान के दो मुख्य द्वारों पर बैनर लगाकर की गई, जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जन जागरूकता पैदा करना था।

स्वच्छता दिवस 2025 के इस विशेष अवसर पर, डॉ. डी.बी. शाक्यवार, निदेशक, भाकृअनुप-एनआईएनएफईटी, ने संस्थान परिसर से स्वच्छता, कचरा हटाने तथा पुरानी तथा अनुपयोगी वस्तुओं को हटाने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई मित्रों और उपयोगिता एवं सेवा अनुभाग के ईमानदार प्रयासों और समर्पण की भी सराहना की।

Swachhta Hi Seva 2025 observed at ICAR-NINFET, Kolkata

डॉ. शाक्यवार ने वर्चुअल माध्यम से स्वच्छता शपथ दिलाई।

शपथ के बाद, सभी कर्मचारियों ने परिसर में आयोजित 'एक पेड़ माँ के नाम' नामक हरित वृक्षारोपण अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभागाध्यक्षों (एचओडी), वरिष्ठ अधिकारियों और महिला कर्मचारियों ने पौधे रोपकर संस्थान की हरित और स्वच्छ पर्यावरण पहल में योगदान दिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता)

×