भाकृअनुप-क्रीडा में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू

भाकृअनुप-क्रीडा में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू

17 सितंबर, 2025, हैदराबाद

भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (भाकृअनुप-क्रीडा) ने आज राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्घाटन किया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक भाकृअनुप-क्रीडा के मुख्य कार्यालय, हयातनगर अनुसंधान फार्म, गुंगल अनुसंधान फार्म, क्रीडा मॉडल विलेज, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा रंगा रेड्डी जिले के गोद लिए गए गाँवों में चलाया जाएगा।

‘Swachhta Hi Seva’ Campaign Commences at ICAR-CRIDA

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य कार्यालय, एचआरएफ तथा जीआरएफ में जागरूकता बैनर प्रदर्शित करने के साथ हुई, जो इस पखवाड़े भर चलने वाली पहल का औपचारिक शुभारंभ है। कार्ययोजना के अनुसार, भाकृअनुप-क्रीडा के परिसरों और गोद लिए गए गाँवों में स्वच्छता अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं आउटरीच कार्यक्रमों सहित कई गतिविधियां आयोजित की जाएँगी। इस पहल का उद्देश्य कृषक समुदायों और हितधारकों को स्वच्छता, सफाई तथा पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना है।

स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से, भाकृअनुप-सीआरआईडीए ग्रामीण तथा कृषि क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सतत प्रथाओं को बढ़ावा देने के भारत सरकार के मिशन का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखता है।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)

×