12-14 दिसम्बर, 2022, इज्जतनगर
कृषि विज्ञान केन्द्र, भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज़्ज़तनगर, बरेली द्वारा आज कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक मण्डल, अधिशासी अधिकारियों तथा सदस्यों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि, डॉ. महेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक, प्रसार, भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज़्ज़तनगर तथा विशिष्ट अतिथि, श्री डी.के. मिश्रा, डी.डी.एम., नाबार्ड, बरेली और श्रीमती सुषमा,मैनेजर, लीड बैंक, बरेली तथा श्री एस.बी. सक्सेना, क्षेत्रीय प्रबन्धक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक, बरेली उपस्थित रहे।
अध्यक्षीय सम्बोधन में, डॉ. महेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक, प्रसार ने कृषक उत्पादक संगठनों की संख्या तथा सक्रियता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में इसकी सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों के अधिक संख्या में आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि, श्री डी.के. मिश्रा, डी.डी.एम., नाबार्ड, बरेली ने कृषि विज्ञान केन्द्र, बरेली के इस प्रयास की सराहना की तथा कहा की यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से कृषक उत्पादक संगठनों को अपने उद्देश्यों तथा सफलता की ओर ले जाएगा। विशिष्ट अतिथियों द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों की स्थापना तथा इनके बैंकों से रिश्तों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि सरकारी योजनाएं तथा बैंक सदैव कृषक उत्पादक संगठनों के सहयोग के लिए तत्पर है।
डॉ. बृजपाल सिंह, अध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम निदेशक, कृषि विज्ञान केन्द्र, बरेली द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषक उत्पादक संगठन के गठन, उसके घटक सदस्यों की भूमिका तथा जिम्मेदारियां, कृषक उत्पादक संगठन का प्रबंधन, बैंक से संबंध तथा लेनदेन, लेखों का रख-रखाव, ऑडिट, विभिन्न व्यावसायिक कार्ययोजना का निर्माण, उनका क्रियान्वयन, जोखिम प्रबंधन, कृषि-उद्यान-मतस्य पालन एवं पशु पालन से सम्बंधित विभिन्न सरकारी योजनाएं तथा टीम के रूप में कार्य करने आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। यहां जैविक कृषि पर चर्चा आयोजित की गयी, साथ ही सफल कृषक उत्पादक संगठनों के वीडियो फिल्मों का प्रसारण भी किया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को बरेली एवं रामपुर जनपद में कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा चलाये जा रहे कृषि उद्यमों/व्यवसायों का भी भ्रमण कराया गया।
इस कार्यक्रम में बरेली किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, बरेली; कृषिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, रामपुर एवं पौल्ट्रेक खीरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड लखीमपुर-खीरी के 17 निदेशक मण्डल, अधिशासी अधिकारियों तथा सदस्यों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई।
(स्रोतः कृषि विज्ञान केन्द्र, भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज़्ज़तनगर, बरेली)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
टिवीटर पर फॉलो करना
इंस्टाग्राम पर लाइक करें