मृदा स्वास्थ्य पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मृदा स्वास्थ्य पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

19 मार्च, 2024, अरुणाचल प्रदेश

भाकृअनुप-पूर्वोत्तर पर्वतीय क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र, अरुणाचल प्रदेश केन्द्र, बसर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, नामसाई ने आज नामसाई जिले के कृष्णपुर गांव में जलवायु अनुकूल कृषि में राष्ट्रीय नवाचार -प्रौद्योगिकी प्रदर्शन घटक कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Awareness cum training programme on Soil Health  Awareness cum training programme on Soil Health

डॉ. मधुमिता सोनोवाल बोरा, मुख्य प्रबंधक (पौध संरक्षण), केवीके नामसाई ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कृषि/गैर-कृषि क्षेत्रों से मृदा नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।

नांग नैन्सी मुंगलांग, एसआरएफ निक्रा-टीडीसी की सहायता से मृदा नमूना संग्रह का एक प्रदर्शन किया गया।

कृष्णपुर और वैसाली गांवों के कुल 65 किसानों/कृषक महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और गाँवों से 50 मृदा नमूने एकत्रित किया गया।

(स्रोत: भाकृअनुप-आर.सी., पूर्वोत्तर पर्वतीय क्षेत्र, अरुणाचल प्रदेश केन्द्र, बसर)

×