13th अप्रैल, 2016, गाजीपुर
भाकृअनुप-अटारी, कानपुर के साथ मिलकर कृषि विज्ञान केन्द्र, गाजीपुर द्वारा आज यहां 'प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना' पर एक जागरूकता कार्यक्रम 'किसान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी' का आयोजन किया गया। भारत सरकार के माननीय रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने किसानों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गईं महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश ड़ाला। उन्होंने गाजीपुर जिले के किसानों से इस बीमा योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया। माननीय मंत्री महोदय ने बताया कि प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना में फसलों का बीमा कराने के लिए बहुत कम प्रीमियम रखा गया है और साथ ही इसमें कटाई उपरांत नुकसान को भी शामिल किया गया है।
इस अवसर पर खेती-बाड़ी में अपनी उपलब्धियों के लिए तीन प्रगतिशील किसानों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री महोदय ने संबंधित विभागों, फसल बीमा कम्पनियों, बैंकों, कीटनाशक कम्पनियों द्वारा कृषि प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉल को भी देखा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के पचास से भी अधिक अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
(स्रोत : भाकृअनुप- अटारी, कानपुर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें