8 सितंबर, 2016, उमैत, मेघालय
केवीके रि-भोई द्वारा उमैत गांव में हाइब्रिड मक्का किस्म (आरसीएम- 1-3) पर एक दिवसीय खेत दिवस का आयोजन किया गया। इस मक्के की किस्म को स्थानीय किस्म की तुलना में अधिक उत्पादक होने की संभावना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेत में मक्का किस्म (आरसीएम- 1-3) की सफलता का प्रदर्शन करना था।
किसान को पलवार, फसल प्रणाली, फसल, फलीदार फसल उत्पादन और इथाटोरियम, एमब्रोसिया आदि जैसे खेत में पाए जाने वाले खरपतवारों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि ये घास पलवार के रूप में उपयोग किए जा सकते हैं जिससे खेत की मृदा एवं नमी संरक्षण, खरपतवार नियंत्रण, पोषण आपूर्ति और कीटों को दूर किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में नजदीक के 25 किसानों ने भाग लिया।
(स्रोतः कृषि विज्ञान केन्द्र, रि-भोई)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें