भाकृअनुप-सीआईएफई ने देशभक्ति के जोश के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

भाकृअनुप-सीआईएफई ने देशभक्ति के जोश के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

15 अगस्त, 2025, मुंबई

भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान (सीआईएफई), मुंबई ने अपने क्षेत्रीय केन्द्रों के साथ मिलकर देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया।

डॉ. एन.पी. साहू, निदेशक एवं कुलपति, भाकृअनुप-सीआईएफई ने तिरंगा फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए, उन्होंने पिछले सात दशकों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे में देश की उल्लेखनीय प्रगति पर प्रकाश डाला।

ICAR-CIFE Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

बढ़ती जनसंख्या के बीच पोषण सुरक्षा की भविष्य की चुनौतियों पर बोलते हुए, डॉ. साहू ने इन चिंताओं के समाधान में मत्स्य पालन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि मत्स्य पालन के एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के रूप में, भाकृअनुप-सीआईएफई पर इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने में सक्षम कुशल मानव संसाधन विकसित करने की विशेष जिम्मेदारी है।

संस्थागत उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा कि भाकृअनुप-सीआईएफई मत्स्य पालन शिक्षा, मानव संसाधन विकास, प्रौद्योगिकी नवाचार तथा प्रसार में अग्रणी रहा है। उन्होंने संस्थान की हालिया पहल, "शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा छात्र उद्यमिता" का भी उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य छात्रों के शोध को क्षेत्र-उन्मुख प्रौद्योगिकियों और नवाचारों में बदलना है।

ICAR-CIFE Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

डॉ. साहू ने अपने छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और भाकृअनुप-सीआईएफई को गहन शिक्षा एवं नवाचार का केन्द्र बनाने में उनके योगदान के लिए संकाय, कर्मचारियों तथा छात्रों की सराहना की।

इस समारोह में प्रभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों, प्रशासनिक तथा वित्त अधिकारियों, छात्रों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम गंभीर एवं उत्साहपूर्ण बन गया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान, मुंबई)

×