14 सितम्बर, 2025, अल्मोड़ा
भाकृअनुप–विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा में आज हिन्दी दिवस के अवसर पर एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ संस्थान में प्रतिवर्ष की भांति हिन्दी पखवाड़ा – 2025 उत्सव का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, डॉ. एम.एल. जाट, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), के हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में प्रेषित संदेशों को डॉ. लक्ष्मी कान्त, निदेशक, भाकृअनुप-वीपीकेएएस ने संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच साझा किया तथा उन्हें प्रेरणा स्रोत के रूप में ग्रहण करने का आह्वान भी किया।
निदेशक ने अपने संबोधन में कहा हिन्दी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक संचार का भी सशक्त माध्यम बन रही है। संस्थान का प्रयास है कि अनुसंधान से संबंधित अधिकतम कार्य हिन्दी भाषा में उपलब्ध हों, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को सरलतम रूप में जानकारी प्रदान की जा सके। उनके सन्देश, संस्थान का हिन्दी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डॉ. कांत के अनुसार संस्थान का यही प्रयास है कि वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं किसानों तक तकनीकी जानकारी पहुंचाने में हिन्दी का विशेष योगदान रहे।
हिन्दी पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 18 सितम्बर, 2025 को यूनिकोड में हिन्दी टंकण, हिन्दी निबंध लेखन का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में संस्थान के विभिन्न वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों, प्रशासनिक कर्मचारियों एवं कुशल सहायक वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिताओं का संचालन श्रीमती रेनू सनवाल, प्रभारी अधिकारी (राजभाषा) के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पखवाड़े के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। यह समारोह सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिन्दी स्वरचित काव्य पाठ, आशुभाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
(स्रोतः भाकृअनुप–विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें