री-भोई जिले के खमार गांव में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत जीवामृत तथा बीजामृत तैयार करने पर किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

री-भोई जिले के खमार गांव में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत जीवामृत तथा बीजामृत तैयार करने पर किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

20 मार्च, 2024, री-भोई

भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र ने आज प्राकृतिक खेती के अंतर्गत जीवामृत तथा बीजामृत तैयार करने पर एक परिसर-बाह्य प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

Farmers training programme on preparation of Jeevamrit and Beejamrit under Natural farming in Khamar village of Ri-Bhoi district  Farmers training programme on preparation of Jeevamrit and Beejamrit under Natural farming in Khamar village of Ri-Bhoi district

डॉ. मेघना सरमा, एसएमएस (कृषि विज्ञान), कृषि विज्ञान केन्द्र, री-भोई, ने किसानों को गोबर तथा गोमूत्र का उपयोग करके जीवामृत एवं बीजामृत तैयार करने के विभिन्न फार्मूलों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का समापन स्थानीय भाषा में प्राकृतिक खेती पर एक पत्रक के वितरण के साथ हुआ।

री-भोई जिले के खमार गाँव के कुल 35 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

(स्रोत: पूर्वोत्तर पर्वतीय क्षेत्र उमियम के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर)

×