सतत जलीय कृषि के लिए सर्वोत्तम प्रबंधन पद्धतियों पर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सतत जलीय कृषि के लिए सर्वोत्तम प्रबंधन पद्धतियों पर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

14 मार्च, 2024, त्रिपुरा

भाकृअनुप-शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय, भीमताल ने आज मत्स्य महाविद्यालय, लेम्बुचेरा, सीएयू (इम्फाल), त्रिपुरा के सहयोग से 'स्थायी जलीय कृषि के लिए सर्वोत्तम प्रबंधन पद्धतियों' पर तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह कौशल प्रशिक्षण 14 से 16 मार्च, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

Skill training programme on Best Management Practices for sustainable aquaculture

एससीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिपुरा राज्य के कुल 25 मत्स्य पालकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय, भीमताल, उत्तराखंड)

×