भाकृअनुप-आईआईआरएमआर, भरतपुर तथा एनडीडीबी, आणंद ने कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में ज्ञान साझाकरण एवं प्रौद्योगिकी संवर्धन हेतु समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

भाकृअनुप-आईआईआरएमआर, भरतपुर तथा एनडीडीबी, आणंद ने कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में ज्ञान साझाकरण एवं प्रौद्योगिकी संवर्धन हेतु समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

23 सितंबर 2025, भरतपुर

भाकृअनुप-भारतीय रेपसीड-सरसों अनुसंधान संस्थान, भरतपुर ने कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, आणंद, गुजरात के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस समझौता ज्ञापन पर आज भाकृअनुप-आईआईआरएमआर, भरतपुर में हस्ताक्षर किया गया।

इस समझौता ज्ञापन पर डॉ. वी.वी. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईआरएमआर, भरतपुर तथा श्री एस. राजीव, कार्यकारी निदेशक, एनडीडीबी ने भाकृअनुप-आईआईआरएमआर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किया।

ICAR-IIRMR, Bharatpur and NDDB, Anand Sign MoU for Knowledge Sharing and Technology Promotion in Agriculture and Allied Sectors

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह साझेदारी, विशेष रूप से सतत कृषि तथा तिलहन उत्पादन में, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण एवं क्षमता निर्माण में समाहित भागीदारों की क्षमता को मजबूत करेगी।

इस समझौते का उद्देश्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन, प्रदर्शन एवं क्षमता विकास पर सहभागी कार्यक्रमों को सुगम बनाना; कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में ज्ञान और जानकारी साझा करना; तथा संयुक्त रूप से नई तकनीकों एवं उत्पादों को बढ़ावा देना है।

एनडीडीबी के अधिकारियों ने किसानों के लाभ के लिए नवीन तकनीकों को अपनाने में तेज़ी लाने हेतु भाकृअनुप-आईआईआरएमआर के साथ दीर्घकालिक सहयोग स्थापित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय रेपसीड-सरसों अनुसंधान संस्थान, भरतपुर)

×