14 अगस्त, 2022, सुरत, गुजरात
गृह मंत्रालय, भारत सरकार का प्रतिष्ठित "राजभाषा कीर्ति पुरस्कार", गुजरात के सूरत में आयोजित दो दिवसीय हिन्दी दिवस समारोह एवं द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर आज भाकृअनुप-केन्द्रीय पटसन एवं समवर्गीय रेशा अनुसंधान संस्थान (क्रिजैफ) ,बैरकपुर, कोलकाता को प्रदान किया गया। वर्ष 2022 का यह पुरस्कार, क्रिजेफ द्वारा प्रकाशित अर्ध-वार्षिक राजभाषा गृह पत्रिका "रेशा किरण" के लिए प्रदान किया गया।
इस हिन्दी दिवस के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता, श्री अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार ने की। इस अवसर पर गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री, श्री भूपेंद्र भाई पटेल; भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री, श्री अजय कुमार मिश्रा एवं श्री निशीथ प्रमाणिक के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
भाकृअनुप-क्रिजैफ के निदेशक, डॉ. गौरंग कर ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में, श्री अजय कुमार मिश्रा से इस पुरस्कारस को प्राप्त किया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय पटसन एवं समवर्गीय रेशा अनुसंधान संस्थान (क्रिजैफ) ,बैरकपुर, कोलकाता)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें