ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने भाकृअनुप-सीआईएफए में राज्य स्तरीय पीएम-किसान दिवस समारोह में की शिरकत

ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने भाकृअनुप-सीआईएफए में राज्य स्तरीय पीएम-किसान दिवस समारोह में की शिरकत

2 अगस्त, 2025, भुवनेश्वर

भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठा जल जलीय कृषि संस्थान, भुवनेश्वर ने ओडिशा सरकार के कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त के राष्ट्रव्यापी वितरण के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय पीएम-किसान दिवस समारोह का आयोजन किया, जिसका सीधा प्रसारण वाराणसी से किया गया।

Chief Minister of Odisha, Shri Mohan Charan Majhi Graces State-Level PM-KISAN Diwas Celebration at ICAR-CIFA

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी उपस्थित थे। अपने संबोधन में, मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण और ग्रामीण समृद्धि के प्रति राज्य सरकार की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान योजना और सुभद्रा योजना जैसी प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला और ओडिशा के कृषक समुदायों के लाभ के लिए इस कार्यक्रम के आयोजन में भाकृअनुप-सीआईएफए तथा कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण विभाग के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर, उन्होंने “ବର୍ଷ ଏକ ଉପଲବ୍ଧି ଅନେକ” (एक वर्ष - अनेक उपलब्धियाँ) नामक एक स्मारक पुस्तिका का भी विमोचन किया, जिसमें पिछले वर्ष के दौरान कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की उपलब्धियों और सफलता की कहानियों का विवरण दिया गया है।

श्री कनक वर्धन सिंह देव, उपमुख्यमंत्री और कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण एवं ऊर्जा मंत्री, ओडिशा सरकार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्य भर के लाखों किसानों को समय पर सहायता प्रदान करने में पीएम-किसान योजना के महत्वपूर्ण प्रभाव पर ज़ोर दिया। उन्होंने कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के एकीकृत तथा समावेशी विकास पर सरकार के फोकस को दोहराया।

Chief Minister of Odisha, Shri Mohan Charan Majhi Graces State-Level PM-KISAN Diwas Celebration at ICAR-CIFA

डॉ. जे.के. जेना, उप-महानिदेशक (मत्स्य पालन), भाकृअनुप ने किसानों तक नवाचारों और प्रौद्योगिकियों की अंतिम छोर तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए अनुसंधान और विस्तार प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने में भाकृअनुप की भूमिका पर प्रकाश डाला।

स्वागत संबोधन देते हुए, डॉ. अरबिंद कुमार पाधी, कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग, ओडिशा सरकार के प्रधान सचिव ने ओडिशा के कृषि परिदृश्य को बदलने में केन्द्रीय और राज्य संस्थानों के बीच समन्वय के महत्व पर बल दिया।

इस कार्यक्रम में प्रो. प्रवत कुमार राउल, कुलपति, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, ओडिशा; श्री बाबू सिंह, विधायक, विधानसभा सदस्य, एकाम्; श्री आश्रित पटनायक, विधायक, पिपिली और के श्री प्रशांत कुमार जगदेव, विधायक, खोरधा के साथ-साथ श्री सुब्रत कुमार पांडा, निदेशक, मृदा संरक्षण एवं जलग्रहण प्रबंधन और खोरधा तथा पुरी जिलों के कलेक्टरों सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

"एक पेड़ माँ के नाम" पहल के तहत एक प्रतीकात्मक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों और किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा दिया।

इस समारोह में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों सहित 3,500 से अधिक प्रगतिशील किसानों और कृषक महिलाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने विभिन्न ज्ञान-साझाकरण सत्रों, लाइव प्रदर्शनों एवं प्रदर्शनियों में भाग लिया, जिनमें सतत कृषि, जलीय कृषि तथा एकीकृत कृषि प्रणालियों में नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री, श्री मोहन चरण माझी ने भाकृअनुप-सीफा में राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री-किसान दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई।

Chief Minister of Odisha, Shri Mohan Charan Majhi Graces State-Level PM-KISAN Diwas Celebration at ICAR-CIFA

कार्यक्रम का समापन श्री आश्रित पटनायक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों, किसानों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों और सहयोगी संगठनों के प्रति उनके समर्थन और भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समग्र समन्वयन डॉ. पी.के. साहू, निदेशक, भाकृअनुप-सीफा ने किया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठा जल जलीय कृषि संस्थान, भुवनेश्वर)

×