Reports on Capacity Building

Reports on Capacity Building

केले के रेशे, शिल्प तथा मूल्य संवर्धन के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

12 जनवरी, 2024, तमिलनाडु

भाकृअनुप-राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीबी) ने 8 से 12 जनवरी, 2024 तक एक परिवर्तनकारी 5- दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण पहल का आयोजन किया, जो तमिलनाडु में एससीएसपी कार्यक्रम के तहत 'महिला सशक्तिकरण के लिए केले के आवरण तथा इसके उप-उत्पादों का उपयोग' पर केन्द्रित था। इसका प्राथमिक लक्ष्य वंचित महिलाओं को विभिन्न उत्पादों को तैयार करने के लिए केले के आवरण की क्षमता का उपयोग करने के कौशल से लैस करके आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। इस कार्यक्रम में प्रभावी विपणन रणनीतियों के माध्यम से इनके कार्यक्षेत्र को व्यापक बनाने का प्रयास था।

जीनोमिक्स के युग में फिनोम डेटा रिकॉर्डिंग के महत्व पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

3- 12 जनवरी, 2024, बीकानेर

भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर ने 3 से 12 जनवरी, 2024 तक "जीनोमिक्स के युग में पशुधन फिनोम डेटा रिकॉर्डिंग, विश्लेषण और व्याख्या में हालिया विकास" शीर्षक से 10-दिवसीय लघु पाठ्यक्रम का आयोजन किया।

भाकृअनुप-सीआईएफई कोलकाता में मछली के शून्य-अपशिष्ट उपयोग पर टीएसपी कार्यक्रम आयोजित

8-10 जनवरी, 2024, अरुणाचल प्रदेश

भाकृअनुप-केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान (सीआईएफई), कोलकाता ने मछली के शून्य-अपशिष्ट उपयोग पर केवीके, चोमी, कुरुंग कुमेय, अरुणाचल प्रदेश के सहयोग से कोलोरियांग शहर, ईटानगर में टीएसपी योजना के तहत तीन दिवसीय (08-10 जनवरी, 2024 तक) उद्यमिता-सह-कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

जूट के विविध उत्पादों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

16 जनवरी, 2024, कोलकाता

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी, किशनगंज द्वारा प्रायोजित जूट विविध उत्पादों पर 3 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक फाइबर इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (निनफेट), कोलकाता में उद्घाटन किया गया।

Skill Development Training on Jute Diversified Products

'कृषि में पेटेंट' पर लघु पाठ्यक्रम आयोजित

15 जनवरी, 2024, कोच्चि

भाकृअनुप की आईपी एवं टीएम यूनिट और भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान के जोनल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट- एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आज वर्चुअल मोड में कृषि में पेटेंट के लिए बौद्धिक संपदा प्रबंधन पर एक लघु पाठ्यक्रम आयोजित किया।

भाकृअनुप-एनबीएसएस तथा एलयूपी ने "कृषि समुदाय की आजीविका में सुधार के लिए सतत कृषि भूमि उपयोग योजना" का किया आयोजन

10 जनवरी, 2024, कोलकाता

भाकृअनुप-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग योजना ब्यूरो (एनबीएसएस), क्षेत्रीय केन्द्र, कोलकाता ने एन-24 परगना कृषि विज्ञान केन्द्र, अशोक नगर, पश्चिम बंगाल के सहयोग से कृषक समुदाय की आजीविका में सुधार के लिए सतत कृषि भूमि उपयोग योजना के लिए एससीएसपी परियोजना के तहत एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम-सह-इनपुट वितरण का आयोजन आज सुंदरबन के सुदूर द्वीप पर किया।

भाकृअनुप-एनएमआरआई मुंबई में कैमलिन फाइन साइंसेज के लिए प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

8- 10 जनवरी, 2024 मुंब,

भाकृअनुप-राष्ट्रीय मांस अनुसंधान संस्थान (एनएमआरआई), हैदराबाद ने आठ अनुसंधान एवं विकास विशेषज्ञों, तकनीकी प्रमुखों और कैमलिन फाइन साइंस, मुंबई के प्रबंधकों के लिए 8 से 10 जनवरी, 2024 तक 'मांस प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन में नवाचार: प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट और रोगाणुरोधी के लिए संभावित अवसर' पर 3 दिवसीय प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

वाशिम में (एसी एंड एबीसी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

4 जनवरी, 2024, वाशिम

भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र, वाशिम को जिले में कृषि-क्लिनिक तथा कृषि-व्यवसाय केन्द्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए मैनेज, हैदराबाद द्वारा एक नोडल प्रशिक्षण संस्थान के रूप में चिन्हित किया गया है।

Inauguration of (AC&ABC) Training Programme in Washim

×