भाकृअनुप-एनएएआरएम में कृषि विश्वविद्यालयों के संकाय (एफओसीएफएयू) के लिए फाउंडेशन कोर्स आयोजित

भाकृअनुप-एनएएआरएम में कृषि विश्वविद्यालयों के संकाय (एफओसीएफएयू) के लिए फाउंडेशन कोर्स आयोजित

21 दिसंबर, 2022, हैदराबाद

भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (नार्म), हैदराबाद ने 1 से 21 दिसंबर, 2022 के दौरान ऑनलाइन मोड में "कृषि विश्वविद्यालयों के संकाय के लिए फाउंडेशन कोर्स (एफओसीएफएयू)" पर 21 दिनों का पाठ्यक्रम आयोजित किया।

1

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि परिदृश्य की ओर उन्मुख करना तथा शिक्षा, शिक्षण-प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं द्वारा प्रतिभागियों के ज्ञान, कौशल तथा दृष्टिकोण (केएसए) को बढ़ाना और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिभागियों को शोध एवं अनुसंधान के लिए उन्मुख करना था। राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के नए सृजित संकाय के लिए मानव पूंजी, प्रशासनिक और वित्तीय प्रबंधन पर भी सत्र आयोजित किए गए।

डॉ. चौ. श्रीनिवास राव, निदेशक, भाकृअनुप-एनएएआरएम (नार्म) ने उन चुनौतियों के बारे में बात की, जिनका भारतीय कृषि सामना कर रही है, जैसे कि जलवायु परिवर्तन, भूमि क्षरण, भूमि के विभाजन आदि तथा इसके प्रभाव और वर्तमान संदर्भ में इन चुनौतियों का समाधान करने के उपाय पर उन्होंने प्रकाश डाला।

डॉ. श्रीनिवास राव ने कृषि शिक्षा में चुनौतियों पर प्रशिक्षुओं का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें प्रभावशाली शिक्षक बनने को प्रेरित किया।

पाठ्यक्रम निदेशकों (डॉ. ए. धंधापानी और डॉ. सूर्या राठौर) ने बताया कि इस फाउंडेशन कोर्स का लक्ष्य नवोदित संकाय सदस्यों के बीच ज्ञान और क्षमताओं को विकसित करना है, ताकि उन्हें सफल शिक्षक, बड़े पेशेवर और वैज्ञानिक बनाया जा सके। इस तरह के प्रशिक्षण, कृषि विश्वविद्यालयों के लिए समय की मांग है, आज ऐसे संकाय सदस्यों की जरूरत है जो शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार के तीन मुख्य कार्यों को पूरा कर सकें।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश और पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले 41 महिला संकाय सदस्यों सहित कुल 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-नार्म, हैदराबाद)

×