भाकृअनुप-निवेदी ने एनएडीआकईएस - वी2 के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2025 (स्वर्ण) प्राप्त किया

भाकृअनुप-निवेदी ने एनएडीआकईएस - वी2 के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2025 (स्वर्ण) प्राप्त किया

22 सितंबर, 2025, विशाखापत्तनम

भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु चिकित्सा महामारी विज्ञान एवं रोग सूचना विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2025 (स्वर्ण) प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार आज विशाखापत्तनम में आयोजित 28वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह, डीएआरपीजी राज्य मंत्री, द्वारा प्रदान किया गया।

एनएडीआरईएस - वी2 (राष्ट्रीय पशु रोग रेफरल विशेषज्ञ प्रणाली) को 'नागरिक-केन्द्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत्रिम मेधा (AI) और अन्य आधुनिक तकनीकों के उपयोग द्वारा नवाचार' श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया। यह प्लेटफ़ॉर्म जिला स्तर पर 15 प्रमुख पशुधन रोगों का पूर्वानुमान लगाने के लिए जीआईएस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का लाभ उठाता है और एसएमएस और डिजिटल सलाह के माध्यम से किसानों तथा पशु चिकित्सकों को जोखिम संबंधी चेतावनियाँ प्रसारित करता है।

ICAR-NIVEDI Wins National e-Governance Award 2025 (Gold) for NADRES-V2

इस वर्ष, डीएआरपीजी को देश भर से 589 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 पहलों को स्वर्ण पुरस्कारों के लिए चुना गया। एनएडीआरईएस - वी2 के साथ, अन्य पुरस्कार विजेताओं में डिजीयात्रा (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) शामिल थे, जिन्होंने भारत के अग्रणी डिजिटल नवाचारों में निवेदी की उपलब्धि को उजागर किया।

यह पुरस्कार भाकृअनुप-निवेदी की ओर से एनएडीआरईएस टीम द्वारा प्राप्त किया गया, जिसमें डॉ. बी.आर. गुलाटी, निदेशक, भाकृअनुप-निवेदी, डॉ. दिवाकर हेमाद्रि, सहायक महानिदेशक, पशु स्वास्थ्य, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर एनएडीआरईएस - वी2 के विकास तथा संचालन का नेतृत्व किया।

भाकृअनुप-निवेदी अपनी पहलों को सक्षम और सुदृढ़ बनाने में भाकृअनुप मुख्यालय और पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) के मार्गदर्शन तथा निरंतर सहयोग के लिए आभारी है।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु चिकित्सा महामारी विज्ञान एवं रोग सूचना विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु)

×