भाकृअनुप-सीआईएआरआई में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यशाला का आयोजन

भाकृअनुप-सीआईएआरआई में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यशाला का आयोजन

26 दिसंबर, 2025, श्री विजया पुरम

भाकृअनुप-केन्द्रीय द्वीपीय कृषि अनुसंधान संस्थान, श्री विजया पुरम, में आज राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यशाला नई दिल्ली के कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन की कर्मयोगी पहल के राष्ट्रीय मिशन का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की लगातार क्षमता निर्माण के माध्यम से नागरिक-केन्द्रित सेवा वितरण को मजबूत करना है। यह कार्यशाला डॉ. जय सुंदर, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएआरआई, के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

Rashtriya Karmayogi Jan Seva Workshop Organised at ICAR-CIARI

कार्यशाला में राष्ट्रीय कर्मयोगी के मुख्य मॉड्यूल को शामिल किया गया, जिसमें सैद्धांतिक जानकारी तथा व्यावहारिक अभ्यासों का संतुलित मिश्रण था। प्रतिभागियों को कर्मयोगी ढांचे के मुख्य सिद्धांतों से परिचित कराया गया, जिसमें भूमिका-आधारित शिक्षा, सक्षमता विकास तथा परिणाम-उन्मुख शासन शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ हुआ, जिन्होंने सत्रों के संरचित दृष्टिकोण और व्यावहारिक उन्मुखीकरण की सराहना की।

कार्यक्रम में सभी कैडर के लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जो पेशेवर विकास एवं सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पहले बैच में कुल 34 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया, जिसमें संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीकी कर्मचारी एवं प्रशासनिक कर्मचारी शामिल थे।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय द्वीपीय कृषि अनुसंधान संस्थान, श्री विजया पुरम)

×