मद्रास पशु चिकित्सा महाविद्यालय, चेन्नई में भाकृअनुप प्रकाशन प्रदर्शनी का आयोजन

मद्रास पशु चिकित्सा महाविद्यालय, चेन्नई में भाकृअनुप प्रकाशन प्रदर्शनी का आयोजन

16-17 सितंबर, 2025, चेन्नई

मद्रास पशु चिकित्सा महाविद्यालय पुस्तकालय, चेन्नई (टीएएनयूवीएएस) में 16 और 17 सितंबर, 2025 को भाकृअनुप प्रकाशनों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन, डॉ. आर. नरेन्द्र बाबू, कुलसचिव एवं कुलपति (प्रभारी), ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति में किया।

ICAR Publications Exhibition Organised at Madras Veterinary College, Chennai

इस प्रदर्शनी में भाकृअनुप के विभिन्न प्रकाशनों का प्रदर्शन किया गया, जिससे छात्रों तथा शोधकर्ताओं को बहुमूल्य शैक्षणिक संसाधन प्राप्त हुआ।

भाकृअनुप-डीकेएमए की इस पहल की व्यापक रूप से सराहना की गई और शैक्षणिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता को बढ़ावा देने हेतु भविष्य में ऐसी और प्रदर्शनियों का आह्वान किया गया।

(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंधन निदेशालय, नई दिल्ली)

×