महानिदेशक, भाकृअनुप ने भाकृअनुप-सीफा में व्यवसाय विकास केन्द्र का किया उद्घाटन

महानिदेशक, भाकृअनुप ने भाकृअनुप-सीफा में व्यवसाय विकास केन्द्र का किया उद्घाटन

26 दिसंबर, 2022, भुवनेश्वर

डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने आज भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठे पानी की जलीय कृषि संस्थान (सीफा) का दौरा किया। उन्होंने आरकेवीवाई के सहयोग से निर्मित नई सुविधा "बिजनेस डेवलपमेंट सेंटर" का उद्घाटन किया। यह नई सुविधा, सभी एक्वा प्रेन्योर तथा स्टार्ट-अप्स को हैंड-होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करेगी।

1

 

2

डॉ. पाठक ने भाकृअनुप-सीआईएफए के सभी कर्मचारियों और भुवनेश्वर और कटक में स्थित अन्य भाकृअनुप संस्थानों के प्रमुखों के साथ बातचीत की। उन्होंने 'एक भाकृअनुप' के निर्माण पर जोर दिया, जिसमें संस्थानों की अनुशासनात्मक सीमाएं विलीन हो जाएंगी तथा संस्थान बेहतर तरीके से कृषक समुदाय की सेवा करेंगे। महानिदेशक ने प्रौद्योगिकियों और उत्पादों को उत्पन्न करने के लिए विज्ञान की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. पाठक ने कहा कि किसानों तक पहुंचाना और उन्हें सहायक एवं लाभकारी तरीके से अभ्यास करने में सक्षम बनाना संपूर्ण कृषि अनुसंधान और विस्तार प्रणाली का नजरिया है।

उन्होंने संस्थान परिसर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का भी दौरा किया।

डॉ. पी.के. साहू, निदेशक, भाकृअनुप-सीफा एवं राष्ट्रीय प्रोफेसर ने संस्थान की महत्वपूर्ण शोध उपलब्धि और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

यहां, केवीके परिसर में महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा विकसित कृषि उत्पादों और मूल्य वर्धित उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी। डॉ. पाठक केवीके द्वारा प्रायोजित कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से प्रभावित हुए और उन्होंने इसके विकास के लिए ठोस व्यवसाय योजनाओं को अपनाने पर जोर दिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठे पानी की जलीय कृषि संस्थान, भुवनेश्वर)

×