महानिदेशक, भाकृअनुप ने तीसरी महर्षि परिचालन कमेटी मीटिंग की कि अध्यक्षता

महानिदेशक, भाकृअनुप ने तीसरी महर्षि परिचालन कमेटी मीटिंग की कि अध्यक्षता

31 दिसंबर, 2025, नई दिल्ली

डॉ. एम. एल. जाट, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), ने आज महर्षि की तीसरी परिचालन कमेटी मीटिंग की अध्यक्षता की। यह मीटिंग नई दिल्ली के कृषि भवन से वर्चुअली आयोजित की गई।

DG ICAR Chairs 3rd MAHARISHI Steering Committee Meeting

मीटिंग के दौरान, डॉ. सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद, द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन के आधार पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

डॉ. हिमांशु पाठक, महानिदेशक, आईसीआरआईएसएटी, जिन्हें हाल ही में स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, उन्होंने भी वर्चुअली इस मीटिंग में हिस्सा लिया।

×