आई आई वी आर, वाराणसी द्वारा आराजीलाईन ब्लॉक के लघु एवं सीमांत किसानों को पोषण एवं जीवकोपार्जन सुरक्षा के लिए दिया गया प्रशिक्षण
14 जुलाई, 2018,वाराणसी
फार्मर्स फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, (आईआईवीआर) द्वारा पिछले 2 वर्षों से आराजीलाईन ब्लॉक के सात गांवों-धानापुर, बाबुरामकापुरा, उपाध्यायपुर, पनियारा, लशकरिया, शक्तियारपुर एवं राजापुर के 1000 किसान परिवारों को चुनकर उन्हें उन्नत कृषि एवं सम्बंधित तकनीक अपनाने के लिए प्रशिक्षण और प्रदर्शन की मदद से जागरूक किया जा रहा है।
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें